25- 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों सगे भाइयों पर है हत्या का आरोप
बयाना 29 अगस्त। बयाना थाना इलाके के गांव जसपुरा मौरोली में रास्ते के विवाद को लेकर तीन महीने पहले हुए मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी गांव जसपुरा मौरोली निवासी मुकेश और हरकेश गुर्जर पर चार दिन पहले 25 अगस्त को भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को बयाना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। बयाना कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गांव जसपुरा मौरोली में घर के रास्ते पर कांटे झाड़ी लगाकर रास्ता अवरुद्ध करने के विवाद को लेकर 21 मई को दरब सिंह गुर्जर और नवाब सिंह पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में नवाब सिंह पक्ष के लोगों ने लाठी, सरिया, फरसा से वार किए थे। हमले में दूसरे पक्ष का दरबसिंह और उसका भाई रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दो दिन बाद घायल दरबसिंह ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। घटना को लेकर मृतक दरब सिंह के भाई अमर सिंह की ओर से दूसरे पक्ष के नवाब सिंह, राम अवतार, उदयभान, मुकेश, हरकेश आदि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।मामले में जांच करते हुए 26 जून को आरोपी नवाब सिंह, रामअवतार और उदयभान को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मुकेश और हरकेश दोनों फरार चल रहे थे। 25 अगस्त को एसपी मृदुल कच्छावा ने दोनों फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल सतीश कुमार जाट , अवधेश गुर्जर और सुनील कुमार की भूमिका रही।