ब्रज होली महोत्सव के दौरान आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताओं
डीग 27 सितंबर – पर्यटन विभाग द्वारा दिनांक 19-20 मार्च 2024 को आयोजित किए जाने वाले ब्रज महोत्सव को लेकर जिले में आमजन के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। महोत्सव का पहला दिन डीग में आयोजित किया जाएगा जबकि महोत्सव का दूसरा दिन कामां में मनाया जाएगा।
उपनिदेशक पर्यटन विभाग, भरतपुर संभाग संजय जौहरी ने बताया कि ब्रज महोत्सव का सुभारंभ 19 मार्च से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन प्रातः 9:00 बजे मेला मैदान डीग में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमे रस्सा कस्सी प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, मटका दौड़, नींबू चम्मच दौड़ और बोरी दौड़ सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि इसके बाद डीग महल में दोपहर 12:00 बजे मेहंदी, रंगोली, चित्रकला एवं मूंछ प्रतियोगिता, सांय 4:00 बजे रंगीन फव्वारों का संचालन एवं राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां एवं सांय 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ब्रज महोत्सव के दूसरे दिन, दिनांक 20 मार्च को महोत्सव कामां में मनाया जाएगा। यहां प्रातः 5:00 बजे गणेश पूजन कार्यक्रम, गणेश मंदिर लाल दरवाजा कामां में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद प्रतिवर्ष की भांति कामां के प्रमुख मंदिरों के परंपरागत कार्यक्रम जिसमें गुलाल होली, कुंज गुलाल होली, दूध दही, लड्डू होली एवं लट्ठमार होली आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में दोपहर 2:00 बजे श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधा वल्लभ जी मंदिर के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों की भव्य शोभायात्रा-लठठ्मार होली के साथ, सांय 6 बजे विमल कुंड में महा आरती एवं दीपदान और श्री गोपीनाथ जी मंदिर में होरी के रसिया गायन एवं सांय 7 बजे कोट ऊपर स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।