काशीपुरी माहेश्वरी भवन में शुरू हुआ दो दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर व आयुर्वेद शिविर


भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा एवं काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति और मधुसूदन हेल्थ केयर सूरत के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक शिविर काशीपुरी माहेश्वरी भवन आजाद नगर में शुरू हुआ। शाखा सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कई प्रकार की बीमारियों के जानकार अनुभवी कमलेश चोरडिया ने 44 लोगो को निःशुल्क सेवाएं दी। इन रोगियों में महावीर सिंह 10 माह से नस दबने से चल फिर नहीं पा रहा था उन्हें दो बार की एक्यूप्रेशर चिकित्सा से चलाया गया। उद्घाटन में जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, काशीपुरी विकास समिति के विक्रम सिंह चैधरी, सुरेश बिरला भेरूलाल अजमेरा, अनिल तलेसरा सहित अनेक लोग शामिल थे। शिविर में एक्यूप्रेशर प्रशिक्षक बालकिशन पारीक ने पूर्णतया निशुल्क सेवाएं दी। उन्होंने सभी को व्यायाम बताएं। शिविर रविवार को भी प्रातः 9 से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगा।


यह भी पढ़ें :  विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मोबाईल वैनों से होगा, केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now