डीग 31 मार्च|तहसील जनूथर के परंपरागत गणगौर मेले का उद्घाटन सोमवार सुबह हनुमान मंदिर परिसर में महंत बालगिरी नागा बाबा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल ने कहा कि मेले में लोगों के मेल-जोल से जीवन में उमंग आती है। मेले से हमारी सनातन संस्कृति की पहचान होती है। मेलों के माध्यम से लोगों में आपसी भाईचारा , प्रेम और सद्भावना का विकास होता है। दो दिवसीय गणगौर मेले में सोमवार दोपहर को बम्ब पार्टियों के साथ फूलडोल एवं आकर्षक झांकियां के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई।उद्घाटन कार्यक्रम में समाजसेवी करतार सिंह चौधरी,मुरारी बंसल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बीरीसिंह चौधरी, अशोक जैन, रवि खंडेलवाल ,मोती पाराशर, बंशी पंडित,रवि सोनी ,गिल्लोराम, राजेश चौधरी, मोनू ठेकेदार मौजूद थे।