शीर्षक गोठड़ा बालाजी का दो दिवसीय मेला विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न
बौंली, बामनवास।उपखंड बोली की ग्राम पंचायत लाखनपुर के गोठड़ा गांव में बालाजी का दो दिवसीय वार्षिक आज संपन्न हुआ। मेला समिति के कोषाध्यक्ष रामवतार जाट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यथिति रूपसिंह अधाना, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री रामवतार मीना, मित्रपुरा मंडल अध्यक्ष प्रेमपाल कसाना , पंचायत समिति सदस्य देवाराम नेकाड़ी व अध्यक्षता रामकेश गुर्जर गोठड़ा के रूप में उपस्थित रहे।मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिनमे में घुड़ दौड़ में गिर्राज गुर्जर ,मानव दौड़ में सुखराम गुर्जर, 75 किलोग्राम नाल में शिवराज गुर्जर पिपलाई, 80किलोग्राम रामराज गुर्जर बाड़ा का बाढ़ 90 किलोग्राम नाल में शिव सिंह टोंटपूरा , 95 किलोग्राम में ब्रह्म सिंह टोंटलाई 100किलोग्राम में भेरूलाल गुर्जर , 108 किलोग्राम नाल में बबलू करौली,120किलोग्राम नाल में सचिन पहलवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मेला समिति के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। मेले में सभी प्रकार की दुकानें भी लगी हुई थी जिनमे मनिहारी,लोहे के औजार, मिट्टी के बर्तनों,मिठाई आदि की दुकानें थी महिलाओं ने जमकर खरीददारी भी की । गर्मी को देखते हुए सबसे ज्यादा मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी हुई। मेले में रात्रि में भजन संध्या हुई ।जिसमे कलाकारो ने अपनी कला दिखाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया ।श्रोता भजन संध्या में देर रात तक उपस्थित रहे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मित्रपुरा पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा ।मंच संचालन दशरथ राज शर्मा बोली ने किया।