दो दिवसीय होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर


कुशलगढ़|नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वी प्रारंभ हुआ। उक्त शिविर के प्रथम दिवस प्रति कुल 103 रोगियो का परिक्षण एवीएन निदान कर औषधि वितरण किया गया। साथ ही सीसीआरएच द्वार निर्देशित औषधि जो प्रार्थना मौसमी बीमारियाँ वी जीवनु एवीएन विष्णु जनित रोगोन के उपचार वी प्रतिरक्षा हेतु निर्देशित है औषधियों में जो मौसमी बिमारियों में शामिल है। उसका वितरण आमजन में किया गया है।मुख्य शिविरप्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ पांचाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक औषधालय कुशलगढ़ मीडिया के माध्यम से आमजन को सुचित करना चाहता हूं कि आप होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति व औषधियों के उपाय करें जो कि दोष रहित व दुष्प्रभाव रहित पूर्ण औषधि चिकित्सा पद्धति है।


यह भी पढ़ें :  ममत्व के परीत्याग को आंकिचन्य कहते हैं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now