भीलवाड़ा में दो दिवसीय महा डांडिया रास लीला 4 अक्टूबर से


भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू होने के साथ ही शहर में गरबा और डांडिया की धूम शुरू हो जाएगी गरबा और डांडिया की धूम को लेकर जगह-जगह तैयारी शुरू हो चुकी है और इसी कड़ी में भीलवाड़ा शहर के आरकेआरसी महेश्वरी भवन में आगामी चार एवं पांच अक्टूबर को भाव डांडिया रास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर अंतिम चरण में चल रही है। श्री श्याम सेवा संस्थान द्वारा सरंक्षक विशाल पाराशर व अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे आरकेआरसी माहेश्वरी भवन भीलवाड़ा पर दो दिवसीय नवरात्री महोत्सव के तहत रास लीला 2024 का आयोजन 4 व 5 अक्टूबर को शाम 7.00 से रात 10.30 बजे तक किया जाएगा। उपाध्यक्ष आयुष प्रजापत ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित रास लीला 2024 कार्यक्रम मे लाइव आरती, विभिन्न थीम आधारित कार्यक्रम, फोटो जोन के साथ ही प्रतिदिन अलग-अलग कैटेगरी में जो आकर्षण पुरस्कार वितरित किए जायेगें। सचिव दीपक जीनगर ने बताया कि रास लीला 2024 रंगारंग कार्यक्रम में विजेता रहेगे प्रतिभागियो को कई अवार्डों से पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें बेस्ट ड्रेसअप अवार्ड, बेस्ट डांडिया अवॉर्ड, बेस्ट कपल अवॉर्ड, बेस्ट ग्रुप अवॉर्ड के साथ ही बेस्ट डांडिया गर्ल, बेस्ट डांडिया बॉय प्रमुख है। संस्थान के सदस्यों ने पिछले कई दिनों से तैयारियां शुरू कर दी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now