जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सवाई माधोपुर, 2 दिसंबर। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन के दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत द्वितीय चरण में सोमवार को एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता एवं मास्टर ट्रेनर अभय कुमार गुप्ता द्वारा लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन के उपस्थित सदस्यगण को नालसा (बालकों के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवा योजना 2024) का उद्देश्य, बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने, आपराधिक न्याय प्रक्रिया के किसी भी चरण में बच्चों के लिए कानूनी सहायता, बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट, बच्चों के संबंध में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ संपर्क स्थापित कर उनकी सुरक्षा हेतु किया जा सकने वाले प्रयासों आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
तत्पश्चाप चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम जोगी एवं डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल वीरेंद्र कुमार वर्मा ने उपस्थित सदस्यों को बालकों के संबंध में संवैधानिक प्रावधान, विधि से संघर्षरत बालकों को विधिक सेवाएं, देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को विधिक सेवाएं, गुमशुदा बच्चों के माता-पिता को सहायता प्राप्त करने में विधिक सेवा प्राधिकरणों की भूमिका, बालकों के संबंध में बाल कल्याण समिति द्वारा की गई कार्यवाही एवं बाल अधिकारों के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से उनके प्रभावी पुनर्वास आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।