ई.सी.सी. में आयोजित दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन


ई.सी.सी. में आयोजित दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रयागराज। आजादी के बाद देश विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है। अमृत काल का जो 25 वर्ष है वह आज के युवा वर्ग के भविष्य का वर्ष है। युवाओं को राष्ट्र के नव निर्माण में समर्पित होकर योगदान देने की आवश्यकता है जिससे 2047 तक भारत समूची दुनिया का अग्रणी देश बन जाए। यह विचार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा बुधवार को यूइंग क्रिश्चियन महाविद्यालय (ई.सी.सी.) में समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज महापौर ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ज्ञान से सराबोर है। तकनीकी क्षेत्र में युवा वर्ग दक्ष है और शिक्षा के प्रति जागरूक है। उन्होंने बालिकाओं में आयी शैक्षिक उन्नति को देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि आज मुझे एक प्रेरणा मिल रही है कि सरदार पटेल भी नगर प्रमुख रहे। उन्हें मैं नमन करता हॅू और उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करता हूॅं। कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर भ्रष्टाचार निवारण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें आर्या राजपूत को प्रथम, वैभव दीक्षित को द्वितीय, आदर्श मिश्रा को तृतीय तथा गरिमा यादव, शाश्वत त्रिपाठी व ज्ञान प्रकाश को सांत्वना पुरस्कार मिला। जिन्हें मुख्य अतिथि महापौर ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें :  ताश के 52 पत्तों की तरह फेंटे गए पुलिसकर्मी तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार

डा. स्वप्निल श्रीवास्तव निदेशक तरण शांति सेना ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा किया।कार्यक्रम के दौरान प्रो0 ए0एस0 मोजेज प्राचार्य ईसीसी, आचार्य कौशल किशोर मिश्र अध्यक्ष ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट, अतुल मिश्र समाजसेवी, डा. स्वप्निल श्रीवास्तव निदेशक तरण शांति सेना, डा. सूरज गुणवंत, डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. प्रेम प्रकाश सिंह, डा. प्रियंका विनी लाल, डा. शिवांगी राव, डा. मंजू तिवारी, डा. जॉन कुमार, डा. प्रदीप कुमार प्रिय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो के राम मूरत द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में मुस्कान केसरवानी, योगिता गुप्ता, शिफा नफीस तथा खुशी केसरवानी को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता पर बनायी पेंटिंग की महापौर ने भूरि भूरि प्रशंसा की।क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ0 लालजी ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को विभाग की ओर से स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now