बयाना 11 सितंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय स्काउट-गाइड अभिनवन शिविर और संस्था प्रधान सम्मेलन सीबीईओ रामलखन खटाना और प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट श्रीधर सिंह गुर्जर के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कनावर में आयोजित किया गया। बुधवार को हुए समापन समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल मुकेश चंद ने की। मुख्य अतिथि गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल गिरीश कुमारी शर्मा रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथि प्रिंसीपल राकेश कुमार गोयल और डॉ. कुंवर सिंह रहे। स्थानीय संघ के सचिव जगमोहन रावत ने बताया कि दो दिवसीय शिविर के दौरान सत्र 2023-24 की गतिविधियों के साथ ही आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही सत्र 2024-25 के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। द्वितीय- तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर सितंबर महीने के अंत में लगाने का प्रस्ताव लिया गया। सम्मेलन में अतिथि वक्ताओं ने कहा कि स्काउट गाइड समाज सेवा का दूसरा नाम है। समाज में आने वाली हर आपदा के समय स्काउट गाइड सेवा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। विद्यार्थी जीवन में अपनाए सेवा भाव के गुण जीवन भर बने रहते हैं। सम्मेलन में संस्था प्रधान धर्मेंद्र सिंह मावई, प्रवीण गुप्ता, क्षेमेन्द्र शर्मा, रक्षपाल सिंह, विनोद कुमार, पिंकी शर्मा, मनोज कुमार, स्काउटर हरिओम धाकड़, वीरेंद्र वशिष्ठ, बनेसिंह मीणा, राकेश कुमार, राम अवतार, हरपाल सिंह ठाकुर, श्रीराम गुर्जर, शिवसिंह, योगेश शर्मा, गाइडर मनीष देशमा, पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे।