दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन
खेलकूद से छात्रों का होता है सर्वांगीण विकास-अनय प्रताप सिंह
संपूर्ण प्रतियोगिता में राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ बना चैंपियन
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बालिका सीनियर वर्ग में राजा कमलाकर इंटर कॉलेज प्रथम स्थान , हरिशंकर पांडे इंटर कालेज लालापुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में राजा कमलाकर इंटर कॉलेज प्रथम , राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर में राजा कमलाकर प्रथम तथा हरिशंकर पांडे इंटर कॉलेज लालापुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं बालक सीनियर वर्ग में ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा प्रथम तथा राजा कमलाकर इंटर कालेज द्वितीय स्थान पर रहा। जूनियर बालक वर्ग में राजा कमलाकर इंटर कॉलेज प्रथम ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा प्रथम तथा हरि शंकर पांडे इंटर कॉलेज लालापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप ममता यादव तथा संजना त्रिपाठी को संयुक्त रूप से दिया गया। वहीं सीनियर बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप शैलेश कुशवाहा ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा तथा आदित्य कुशवाहा राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। संपूर्ण प्रतियोगिता में राजा कमलाकर इंटर कॉलेज चैंपियन रहा। समापन समारोह के अवसर पर प्रधानाचार्य तथा खेल संयोजक अनय प्रताप सिंह ने छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्हें लगातार प्रतियोगिता में प्रतिभा करते रहने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राएं जो भी खेल में रुचि रखने वाले लोग हैं हमारे विद्यालय में आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 व 13 अक्टूबर 2023 को विद्यालय में संपन्न होगी उन्हें भी विद्यालय आमंत्रित कर रहा है वह आए और खेल के महत्व को समझें जिससे खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़े और खेल से छात्रों का सर्वांगीण विकास हो। समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक खरवार , हरि कृष्णा, वकील प्रसाद शुक्ला, चंद्र प्रताप सिंह, क्रीडा अध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम तथा संचालक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने सभी छात्रों को मेडल पहनाया और उन्हें प्रमाण पत्र दिया तथा उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी किया। प्रधानाचार्य ने लेखन विभाग के सभी सदस्यों विद्यालय के समस्त शिक्षकों को धन्यवाद व्यक्त किया। समापन समारोह के अवसर पर रानी देवयानी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे।