जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

Support us By Sharing

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक, शिक्षिकाएं,आशा,एनम, आंगनवाड़ी, समूह सखियों को किया गया जागरुक

प्रयागराज। जल जीवन मिशन के तहत शिक्षक,शिक्षिकाएं,आशा, एनम, आंगनबाड़ी, समूह सखियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिले से आयी टीम ने संपन्न कराया। स्थानीय राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल बचाने और जल संरक्षण में हम सबका सामूहिक दायित्व है को लेकर जागरूक किया गया और कहा गया कि किसी भी दशा में जल का अपव्यय नहीं करना चाहिए। जिला तकनीकी प्रमुख अभिषेक शुक्ला ने विलेज एक्शन प्लान, वैट के बारे में पानी से दूषित तत्व से होने वाले भयंकर रोग डायरिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी ग्राम पंचायतों में डायरिया के प्रकोप से बचने बचाने के लिए सभी को जागरुक करते हुए सहयोग की अपील की। मास्टर ट्रेनर श्रुति शर्मा ने पानी के पोषक तत्वों तथा दूषित पानी से होने वाले रोगों के बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम का आयोजन मेरा पथ, एजूकेशन यूपी के तहत किया गया।शनिवार को विकासखंड शंकरगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों के शिक्षक,आशा, एनम, आंगनवाड़ी, समूह सखियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी द्वारा सभी प्रतिभागियों को किट वितरण किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी, एडीओ पंचायत शंकरगढ़ हरदेव पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष शंकरगढ़ पुष्पराज सिंह पटेल, मास्टर ट्रेनर डॉक्टर श्रुति शर्मा,विनीत शुक्ला, अनुज पांडेय, मंजेश यादव, अजीत कुमार पांडेय, प्रजीत कुमार पांडे, सचिन,सीता देवी, बबिता देवी, अनेरा देवी,संध्या, आरती आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!