शंकरगढ़ मुख्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रधानों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ मुख्यालय के सभागार में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रयागराज के सहायक अभियंता ग्रामीण ऋषिकेश कुमार कुमार ने सभी ग्राम प्रधान को टंकी निर्माण के कार्यों की योजना को बताया। आगे उन्होंने कहा कि शंकरगढ़ विकासखंड में जल पाइपलाइन के द्वारा कार्य होना है जिसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रयागराज जल निगम के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने सभी ग्राम प्रधानों से होने वाली प्रशासनिक दिक्कतों के बारे में बताया और पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए कहा उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के आवंटित जमीनों के विषय में भी बताया। प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने सभी ग्राम प्रधानों को जल जीवन मिशन की महत्ता के बारे में बताया और उनको सहयोग करने के लिए कहा। मास्टर ट्रेनर शिवाकांत द्विवेदी ने सभी को पानी प्रबंधन समिति के बारे में विस्तार से चर्चा किया। साथ ही इस विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी ने सभी ग्राम प्रधानों को किट वितरित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीबीटी जिला कोआर्डिनेटर मीना शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रधान संघ संरक्षक कामद प्रताप सिंह, डॉक्टर मंगलेश, विनीत शुक्ला, दिवाकर पटेल ,विजय पटेल, संदीप, प्रधानगण व तमाम गणमान्य गणमौजूद रहे।