शंकरगढ़ ब्लाक परिसर में ग्राम गरीबी न्यूनीकरण के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ परिसर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत पी०आर०आई० एवं एस०एच०जी० कन्वर्जन हेतु ग्राम प्रधान एवं स्वयं सहायता समूह के सक्रिय महिला सदस्यों के दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को किया गया। उक्त प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी में निर्धनता न्यूनीकरण योजना वीपीआरपी को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण जन जागरुकता व महिला हित संबंधित गतिविधियों में आपेक्षित सहयोग की बात की गई। ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बता दें कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय सभागार में 12 दिसंबर मंगलवार को संपन्न होगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी रामविलास राय, एडीओ पंचायत विजय राज सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारीगण, तमाम ग्राम प्रधान एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।