राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरामदा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला


कार्यशाला में विद्यालय विकास के साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर चर्चा

नदबई, 16 जनवरी। क्षेत्र के गांव बहरामदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय विकास एवं प्रवंधन समिति की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवरतन नायक ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य मधुवाला दीक्षित ने की। जबकि, हजारीलाल शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। वही, प्राचार्य मधुवाला दीक्षित ने जेंडर असमानता, बाल-विवाह सहित अन्य कुरीतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों को जागरुक कर विद्यालय विकास को लेकर एसडीएमसी-एसएमसी सदस्यों को सहयोग करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान प्रशिक्षक अशोक शर्मा, राजेन्द्र जिलेदार, शांतिस्वरूप गुप्ता, योगेश देशवाल, अर्चना शर्मा, विजय सिंह, बलराम पुष्प, लज्जा देवी, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  तेजा जी के मंदिर के पास 5 लाख रुपए की लागत से बनेगा पक्षी घर , 1000 घरों का होगा टावर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now