भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ के तत्वाधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 5 जनवरी से 6 जनवरी 2025 को दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता में जनजाति वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। भाग लेने वाली टीमें दिनांक 4 जनवरी शाम 7:00 बजे तक अपनी एंट्री करवा सकेंगे उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि रमिला हुरतिग खड़िया विधायक विधानसभा क्षेत्र कुशलगढ़ एवं अध्यक्षता कानहिग रावत प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ होंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि भीमाभाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार एवं अध्यक्षता दीपसिंह वसुनिया भाजपा जिलामहामंत्री एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष होंगे। विजेता विजेता उपविजेता टीम को शील्ड व इनामी राशि से पारितोषिक किया जाएगा।आयोजनकर्ता भील सामग्र विकास परिषद कार्यकारिणी। यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष रूपजी बारियाACBEOद्वारा दी गई।


यह भी पढ़ें :  अवैध बनास की बजरी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now