दलित समाज की दो बेसहारा लड़कियों की भामाशाहों में कराई शादी
नदबई 29 नवंबर। नदबई क्षेत्र के गांव ऐंचैरा में दो दलित समाज की लड़कियों की शादी श्री कदमखंडी विकास समिति ऐंचैरा एवं भामाशाहो के सहयोग से बुधवार को हिन्दू रीति-रिवाजों अनुसार सात फेरे लेकर संपन्न हुई। श्री कदमखंडी विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जाटव समाज की दो भांजी के माता-पिता की मौत होने के बाद अपनी ननिहाल गांव में ऐंचैरा में ही मामा मामी व नाना के घर पर पालन पोषण कर एव पढ़ लिखा कर बड़ी हुई है। दोनों भांजी सोनम एवं मुस्कान की शादी उसके नाना ने हरियाणा के गांव हतियाना में तय कर दी गई परंतु नाना की गरीब स्थिति को देखते हुए ऐंचैरा गांव की श्री कदमखंडी विकास समिति एवं गांव के भामाशाहो के सहयोग से गांव की दोनों भांजियों की शादी आज धूमधाम से की गई। भामाशाह एवं कदमखंडी की विकास समिति के सहयोग से शादी में सोने चांदी के आभूषण सहित कपड़े एवं बर्तन, फ्रीज टीवी ,पंखा ,कपड़े धोने की मशीन, कुलर ,कुर्सी ,मेज,ड्रेसिंग टेबल, आलमारी, संदूक सहित शादी का सभी सामान दिया गया। और दोनों भांजियों की शादी धूमधाम से कर और बारातियों की अच्छी खातेदारी कर दोनों भांजियों को विदा किया गया विदाई के समय ग्रामीणों की आंखों के आंसू नहीं रोक सके तथा आसपास के ग्रामीणों ने गांववासियों व कदमखंडी विकास समिति की प्रशंसा की।