17 करोड़ की लागत से नदबई हलैना व 24 करोड़ की लागत से वैर-हन्तरा के बीच सडक निर्माण
नदबई, 20 अगस्त।प्रदेश मुख्यमंत्री ने प्रदेश में करीब 4817 करोड़ रुपए की लागत से 153 सडकों के निर्माण कार्यो का वर्चुअली शुभारम्भ किया। जिसमें करीब 41 करोड की लागत से नदबई विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़कों का निर्माण हुआ। विभागीय सूत्रों की मानें तो नदबई हलैना के बीच सडक की चौडाईकरण के लिए करीब 17 करोड़ एवं हन्तरा वाया झामरी, भरकऊ वैर के बीच करीब 24 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री के वर्चुअल समारोह दौरान पंचायत समिति सभागार में मौजूद देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरु होने की जानकारी दी। बाद में उद्घाटन करने पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र में करीब एक हजार करोड़ रुपए की लागत से शहरी तर्ज पर गांव-गांव में सड़कों का निर्माण होने के बारे में बताया। साथ ही विगत 40 साल से नदबई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही जर्जर सड़कों की समस्या को प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह में उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, तहसीलदार कैलाश गौतम, विकास अधिकारी सौदान सिंह सहित पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व अधिकारी मौजूद रहे।