गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को किया जिला अस्पताल रैफर
नदबई|नगर सड़क मार्ग पर ऊंच पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
108 एंबुलेंस कर्मी रामकुमार चौधरी ने बताया कि कठूमर निवासी तुषार उपाध्याय (18) पुत्र बलराम और उसका दोस्त पुष्पेंद्र सैनी (17) पुत्र भोजराज बाइक पर सवार होकर नदबई से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे ऊंच गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पर जा गिरे युवक
हादसे की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। इस दौरान उनके सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों की हालत गंभीर, भरतपुर किया रेफर
मौके पर पहुंची एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी विष्णु शर्मा ने बताया कि घायल तुषार उपाध्याय के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पुष्पेंद्र सैनी के पैर में गंभीर चोट लगी है। दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए नदबई के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।