कुएं में गिरे दो मासूम की डूबने से मौत


कुएं में गिरे दो मासूम की डूबने से मौत

भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया कस्बे के भीलपुरा बस्ती के पास बने एनीकट के पास ही सरकारी कुएं में डूबने से शनिवार को दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के डूबने की जानकारी साथ गए अन्य बच्चों ने परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना अधिकारी उगमाराम ने मौके पर पंहुचकर आवश्यक कार्रवाई की।
बिजौलिया पुलिस के अनुसार भीलपुरिया के रहने वाले दीपू (7) पुत्र सत्य नारायण भील और ललित (6) पुत्र पप्पू भील अपने कुछ दोस्तों के साथ बस्ती के पास बने एनीकट पर खजूर तोड़ने गए। एनीकट के नजदीक ही एक सरकारी कुंआ बना है। खेलते हुए दोनों बच्चे कुंए में गिर गए। यह देखकर बाकी बच्चे घबरा गए, बच्चों ने घर आकर डूबे हुए बच्चों के परिजन राकेश को इस बारे में बताया। राकेश भागकर कुएं के पास पहुंचा। जहां उसने कुएं में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचा। मृतक बच्चो के माता पिता मजदूरी करते हैं। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिचितों का कहना है कि बच्चे इस जगह रोजाना खेलने जाते थे। आज भी बस्ती के 6-7 बच्चे इस दौरान खजूर खाने गए थे और पानी तक पंहुच गए। दोनों मृतक बच्चे आपस में चचेरे भाई हैं। हादसे के बाद बस्ती में शोक की लहर छा गयी है

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में एमआरडब्ल्यू टीम ने मारी बाजी

Moolchand Peshwani 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now