चूल्हें की चिंगारी से छप्पर पोस मकान में लगी आग, आग में दो मासूम बहिनें जिन्दा जली


डीग 2 अप्रैल|खोह थाना क्षेत्र के गांव हिंगोटा में बुधवार की दोपहर 12:00 बजे चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर पोस मकान में आग लग गई ।और देखते ही देखते पूरा छप्पर पोस मकान जल गया। जिसमें दो मासूम बच्चियों की भी आग लगने से मौत हो गई।
खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव हिंगोटा में दीनू मेंव के एक छप्पर पोस मकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचे जिसमें आग लगने से दीनू की दो नमासी भी आग में जिंदा जल गई। जहां पुलिस ने डीग चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया ।
थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि दीनू मेंव की पुत्री अपने पिता के घर आई हुई थी।


यह भी पढ़ें :  नई स्वेटर पहनते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now