दो लाख विद्यार्थी परिजनों को करेंगे मतदान के लिए प्रेरित बच्चों ने ठाना है माधोपुर को जीताना है

Support us By Sharing

दो लाख विद्यार्थी परिजनों को करेंगे मतदान के लिए प्रेरित बच्चों ने ठाना है माधोपुर को जीताना है

सवाई माधोपुर, 22 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से उनके दादा-दादी, माता-पिता, चाचा-चाची, मामा-मामी, नाना-नानी, भाई-भाभी, पड़ोसियों सहित अन्य परिजन जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं और जिनका मतदाता सूची में नाम है उन्हें उनके मत का महत्व बताते हुए मतदान दिवस को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को गुरूवार को प्रार्थनासभा में शपथ दिलाकर उन्हें उनके परिजनों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिस प्रकार से करीब 4 माह से स्वीप गतिविधियां हैला ख्याल, रंगोली, रैली, वॉकथॉन, दौड़, निबंध एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रत्येक मतदाता को लोकतंत्र में उसके मत का महत्व बताते हुए प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रकार कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे इसी उद्देश्य से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द प्रसाद बंसल को जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 23 नवंबर को आयोजित होने वाली प्रार्थना सभाओं में शपथ दिलाकर उनके परिजनों को मतदान कराने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में उनके मत की महत्ता बताते हुए उनकी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सवाई माधोपुर को मतदान प्रतिशत राजस्थान का अग्रणी जिला बनाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लोकतंत्र में प्रत्येक मत की महत्ता बताते हुए उनके परिजनों को मतदान कराने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं के मत से ही उनका प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा पहुंचता है और विधान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिससे प्रदेश और जिले का विकास को गति मिलती है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, कृषि तथा अवसंरचनाओं के क्षेत्र प्रदेश में जिला अग्रणी बनता है।
बच्चों ने ठाना है माधोपुर को जीताना है:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार से बदलेगा माधोपुर अभियान चलाकर सवाई माधोपुर का कायाकल्प किया गया है उसी प्रकार जिले के बच्चों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए उन्हें मतदान करवाकर सवाई माधोपुर की जो छवि राजस्थान के कम मतदान प्रतिशत वाले जिलों में बनी हुई है उसे बदलकर माधोपुर को राजस्थान के अग्रणी मतदान प्रतिशत वाला जिला बनाकर जीताना है।


Support us By Sharing