शीतला कॉलोनी में फायरिंग की घटना में शामिल दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 11 सितम्बर 2023। उदेई मोड थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि रविवार को थाने में सूचना मिली थी कि शीतला कॉलोनी गंगापुर सिटी में प्लांट पर कब्जा करने को लेकर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है। सूचना मिलते ही उदेई मोड थाने से मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और जानकारी मिली कि शीतला कॉलोनी में सतीश अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमले करने के नियत से फायरिंग की घटना हुई है। मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को जिनमे अरमान पुत्र बबलू उर्फ हट्टू जाती मुसलमान निवासी नहर रोड इस्लामपुरा और उमर फारूक पुत्र सुलेमान जाति तेली निवासी जनता कॉलोनी को शीतला रोड से गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुलजिम आदतन अपराधी है और अभी मामले को लेकर अनुसंधान जारी है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।