शीतला कॉलोनी में फायरिंग की घटना में शामिल दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार


शीतला कॉलोनी में फायरिंग की घटना में शामिल दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 11 सितम्बर 2023। उदेई मोड थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि रविवार को थाने में सूचना मिली थी कि शीतला कॉलोनी गंगापुर सिटी में प्लांट पर कब्जा करने को लेकर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है। सूचना मिलते ही उदेई मोड थाने से मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और जानकारी मिली कि शीतला कॉलोनी में सतीश अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमले करने के नियत से फायरिंग की घटना हुई है। मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को जिनमे अरमान पुत्र बबलू उर्फ हट्टू जाती मुसलमान निवासी नहर रोड इस्लामपुरा और उमर फारूक पुत्र सुलेमान जाति तेली निवासी जनता कॉलोनी को शीतला रोड से गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुलजिम आदतन अपराधी है और अभी मामले को लेकर अनुसंधान जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now