भीलवाड़ा के दो जनों को चित्तौड़गढ़ में पकड़ा


24 लाख रू की नकदी सहित दो युवक गिरफ्तार
भीलवाड़ा के दो जनों को चित्तौड़गढ़ में पकड़ा

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी/ विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नकदी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर हवाला कारोबारियों के कारोबार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के दो युवकों को चित्तौड़गढ पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 लाख रू की नकदी जब्त की है।
चित्तौडगढ पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है । जब्त राशि के सम्बंध में सूचना आयकर विभाग व जीएसटी विभाग को दी गई है। शनिवार को चित्तौड़गढ़ में विधानसभा के चुनाव हेतु नाकाबन्दी एवं चैकिंग के दौरान दो लोंगो द्वारा कार में परिवहन की जा रही संदिग्ध नगद राशि 24 लाख रुपये कार सहित जब्त किये है।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध नगद राशि के परिवहन व अन्य गतिविधियों पर निगरानी व कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तोड़गढ़ कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में हैड कानि. जगदीशचन्द्र, कानि बलवन्तसिंह, भजनलाल, सुरेन्द्र पाल, हेमवृत सिंह व मनोहर सिंह द्वारा शुक्रवार की रात्री को हाईवे रोड पर नाकाबन्दी एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान निम्बाहेडा की तरफ से एक कार आयी। जिसमें दो व्यक्ति भीलवाड़ा जिले के आरजीया थाना मांडल निवासी विजय प्रताप सिह पुत्र हमीर सिंह चैहान व काशीरामजी की खेडी थाना माण्डल निवासी जसवंत सिंह चुण्डावत पुत्र लक्ष्मण सिंह चुण्डावत बैठे थे। कार की तलाशी की गई तो कार की डिग्गी मे एक बैग में 24 लाख रुपये की राशि मिली। जिसके बारे में कार चालक विजयप्रताप सिंह एवं साथी जसवंतसिंह से राशि के बारे में पूछताछ पर कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिये। दोनों द्वारा भारी मात्रा में नकदी परिवहन करना संदिग्ध पाया जाने से राशि 24 लाख रुपये जब्त किये है। कार को एमवी एक्ट के तहत जब्त की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now