आगरा-जयपुर राजमार्ग पर अरोंदा के समीप हादसा, जिला चिकित्सालय में भर्ती
नदबई, 20 दिसम्बर।आगरा जयपुर हाइवे पर अरोंदा के समीप गुरुवार देर रात कार गाडी असंतुलित होकर सडक किनारे डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते कार में सवार दो युवक घायल हो गए। डहरामोड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूत्रों की मानें तो नदबई निवासी राहुल पुत्र रोशनलाल व गौरव पुत्र परसराम अपने दो अन्य मित्रों के साथ कार में सवार होकर जयपुर से लौट रहा। इसी दौरान अरोंदा के समीप डिवाइडर से टकराने पर कार पलट गई। जिसके चलते कार सवार राहुल व गौरव घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।