यमुनानगर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पत्रकार समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत


यमुनानगर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पत्रकार समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र मेंअलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शंकरगढ़ के पत्रकार समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे उनके घरों समेत मोहल्ले में शोक छाया हुआ है।बता दें कि शंकरगढ़ नगर पंचायत के शिक्षक नगर मोहल्ले के नागेश प्रताप सिंह उर्फ राजू 50 वर्ष पुत्र बृजभान सिंह रविवार की सुबह अपनी चार पहिया वाहन से किसी कार्य से प्रयागराज जा रहे थे। वह जैसे ही गौहनिया ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आई बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नागेश सड़क पर गिर पड़े व उनके ऊपर गाड़ी चढ़ गई जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। नागेश प्रताप सिंह पत्रकार के साथ बीमा का भी कार्य करते थे। उनके एक पुत्र व दो बेटियां हैं। पत्नी सुषमा का रो-रो कर हाल बे हाल है।दूसरी घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के प्रयागराज बांदा हाईवे के कपारी के पास स्थित प्रयाग ढाबा के पास की है। जहां रविवार की सुबह घने कोहरे में जोरवट गांव का बालेंद्र 23 वर्ष पुत्र रामप्रवेश मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। जिसकी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई । स्थानीय पुलिस दोनों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आई। जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करने पर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।दोनों युवकों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है।उस परिवार के ऊपर पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा था कि अचानक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो जाने से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now