एक गभ्भीर घायल को भरतपुर किया घायल
नदबई|क्षेत्र में मंगलवार रात को दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया।
पहला हादसा नगर बाईपास पर हुआ
108 एंबुलेंस ईएमटी सीताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि, बाइक सवार मगन (40) पुत्र दयाराम अपनी बाइक से नदबई से करीली की ओर जा रहा था, तभी नदबई नगर सड़क मार्ग स्थित बाईपास पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने पत्थर के प्लेटफॉर्म से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मगन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस दिनेश एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया।
दूसरा हादसा कुम्हेर रोड पर हुआ
वहीं दूसरा हादसा नदबई-कुम्हेर सड़क मार्ग पर हुआ। गांव लुहासा निवासी यदुवीर (26) पुत्र श्यामवीर अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। भिड़ंत में यदुवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।