दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति घायल


दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर भरतपुर किया रेफर

नदबई क्षेत्र में बुधवार रात को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया।

पहला हादसा कुम्हेर सड़क मार्ग पर हुआ
जानकारी के अनुसार, पहला हादसा नदबई-कुम्हेर सड़क मार्ग पर स्थित सिरसई गांव के पास हुआ। 70 वर्षीय महिलाल निवासी कालवाड़ी (हिंडौन), अपने भाई रूप सिंह के साथ गोवर्धन पदयात्रा पर निकले थे। जब वे दोनों सिरसई गांव के समीप पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिलाल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में महिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका भाई रूप सिंह बाल-बाल बच गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस टीम के कर्मी रामकुमार चौधरी एवं ईएमटी सीताराम प्रजापत ने घायल महिलाल को त्वरित प्राथमिक उपचार देते हुए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि, महिलाल के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उसे भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दूसरा हादसा रेलवे फाटक के पास
वहीं दूसरी घटना नदबई शहर के रेलवे फाटक के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर लहूलुहान अवस्था में गिर पड़ा। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उसे एक निजी वाहन से नदबई अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें :  आदर्श विद्या मन्दिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को 20 हजार लोगों ने देखा

घायल व्यक्ति की पहचान गांव उटारदा निवासी पुष्पेंद्र (35) पुत्र भागचंद के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, पुष्पेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर घायल पुष्पेंद्र के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि, पुष्पेंद्र किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर शहर आया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now