बाइक फिसलने से दो लोग गंभीर घायल एक की मौत


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मित्रपुरा थाना के उदगांव बस स्टैंड के पास सोमवार रात्रि को बाइक फिसलने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मित्रपुरा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है जहां एक गंभीर घायल की मौत हो गई एवं एक का उपचार जारी है। मित्रपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक बत्ती लाल मीणा ने बताया कि सोमवार रात्रि को बाइक फिसलने की सूचना पर मय बल के मौके पर पहुंचे दोनों घायलों को मित्रपुरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया मित्रपुरा चिकित्सालय के डॉक्टर दीपक मीणा ने बताया कि संजय बैरवा उम्र 25 वर्ष निवासी घाटा नैनवाड़ी के गुप्तांगों पर गंभीर चोट लगने के कारण एवं केदार बैरवा उम्र 45 वर्ष निवासी भेडोली के पैर में फैक्चर हो जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर किया गया था जहां मंगलवार को उपचार के दौरान संजय बैरवा की मौत हो गई एवं केदार बैरवा का उपचार जारी है। सड़क मार्ग पर गिट्टी फैली होने के कारण बाइक फिसल गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now