विद्युत लाइन टूटकर गिरने से दो पालतू पशुओं की मौत


ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

नदबई क्षेत्र के गांव गांगरौली में शुक्रवार सुबह, अचानक विद्युत लाइन टूटकर गिरने से दो पालतू पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच पडताल   कर मृतक पशुओं का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया। विभागीय सूत्रों की मानें तो मोहित पुत्र भूपेन्द्र सिंह, अपने पालतू पशुओं को लेकर खेत पर जा रहा। इसी दौरान,   अचानक जमीन पर पडी विद्युत लाइन की चपेट से दो पालतू पशु की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने जगह-जगह नीचे लटक रही विद्युत लाइन से कई बार हादसे होने का आरोप लगाते हुए निगम अधिकारियों पर नाराजगी जताई। बाद में पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर समझाइस करते हुए मौके पर ही मृत पालतू पशुओं का पोस्टमार्टम कराया।


यह भी पढ़ें :  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डोहरिया विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 का निरीक्षण व अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now