असंतुलित होकर खेत में पलटी कार, हादसे में दो रशियन युवती घायल


नदबई उपजिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, गोवर्धन परिक्रमा कर जयपुर जा रही विदेशी निवासी युवती

नदबई, 16 नवम्बर।क्षेत्र के गांव रायसीस के समीप सड़क पर आवारा जानवर को बचाने की जुगत में विदेशी पर्यटकों की कार असंतुलित होकर खेत में पलट गई। जिसके चलते कार में सवार दो रशियन युवती घायल हो गई। समीपवर्ती लोगों ने घायल युवतियों को गाडी से निकालते हुए 108 एम्बूलेंस की सहायता से उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने भी मौके पर जांच पडताल की। वही, विदेशी युवतियों को उपचार कर दूसरे वाहन की सहायता से जयपुर रवाना किया। सूत्रों की मानें तो रशिया निवासी ईरीना पुत्री यूरीयम अपनी साथी येकेचरीना के साथ गोवर्धन परिक्रमा कर जयपुर जा रही। इसी दौरान गांव रायसीस के समीप आवारा जानवर को बचाने की जुगत में गाडी असंतुलित होकर खेत में पलट गई। जिसके चलते दोनों विदेशी युवती घायल हो गई। बाद में प्राथमिक उपचार कर दोनों विदेशी युवतियों को दूसरे वाहन से जयपुर रवाना किया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  कोटा विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर किया कॉलेज गेट के सामने विरोध प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now