झगड़े में चले लाठी-डंडों से 4 महिलाओं सहित 7 घायल, सीएचसी में भर्ती
बयाना, 27 अगस्त। थाना इलाके के गांव नगला चिम्मन में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान चले लाठी-डंडों से दोनों पक्षों की 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए। वहीं बीच-बचाव करने आई गांव की ही एक अन्य महिला भी चोटिल हो गई। सभी घायलों को परिजनों ने बयाना सीएचसी में भर्ती कराया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों से घटना की जानकारी ली।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला चिम्मन में मुकेश और विश्वेंद्र दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में मुकेश, उसकी पत्नी राजकुमारी, बेटी नीलू और दूसरे पक्ष से विश्वेन्द्र, उसकी पत्नी प्रगति और सौरभ पुत्र विजय सिंह घायल हो गए। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों को समझाइश करने और बीच बचाव करने के लिए लक्ष्मी पत्नी बृजेन्द्र जाटव भी मौके पर पहुंच गई। लक्ष्मी दोनों पक्षों के झगड़े के बीच चपेट में आकर घायल हो गई।
एसआई रामदीन शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है। मामला दर्ज होने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।