तलावडी के पानी में डुबी दो बहनें हुई मौत,कपड़े धोते समय हुआ हादसा


कुशलगढ़| उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मध्य प्रदेश की सिमा से सटे पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोखवाड़ा की दो बालिका घर से गांव में बनी तलावडी पर कल कपड़े धोने पंहुची की दोनों बालिकाओं के अचानक पेर फिसलने से दोनों बालिका पानी में डुब गई और दोनों ने दम तोड दिया। दोनों बालिकाओं के हादसे की खबर से गांव में मातम छा गया। मौके पर पाटन पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा मय जाप्ते पहुंचे। वहीं कुशलगढ़ तहसीलदार शंकरलाल मईडा व हल्का पटवारी राकेश भी मोके पर पहुंचे। दोनों नाबालिग बालिकाओं को उपचार के लिए होस्पिटल पहुंचाया जंहा चिकित्सकों ने दो बालिकाओं को मूत घोषित किया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। जंहा दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।हम आपको बता दे की चोखवाड़ा निवासी धुलजी मईडा आदिवासी की दो लड़कियां थी 11साल की पामल जो चोखवाड़ा विधालय में कक्षा 6 मे पढ़ती थी वहीं 8साल की बच्ची का नाम अंजु बताया है।


यह भी पढ़ें :  नवाचार के माध्यम से प्राचीन ज्ञान को वर्तमान पीढी की शब्दावली में प्रस्तुत करना ही संगोष्ठी की सार्थकता- हनुमान सिंह राठौड़
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now