रीट परीक्षा में विद्यार्थियों की भीड़ के चलते दो स्पेशल ट्रेन का संचालन


जोधपुर, जयपुर-ग्वालियर व ढेहर बालाजी-ग्वालियर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालन

नदबई।रीट परीक्षा में विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से दो स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो जोधपुर ग्वालियर ट्रेन, मंगलवार देर रात 11 बजे जोधपुर स्टेशन से रवाना होगी। जो कि, राईका बाग पैलेस, पीपाड़ रोड़, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा जं., जयपुर जं., गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, मण्डावर, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर व मुरेना ठहराव करते हुए दोपहर 12.30 पर ग्वालियर पहुंचेगी। वही, बुधवार शाम 7.30 पर ग्वालियर से स्पेशल ट्रेन का वापिसी में संचालन होगा। इसी प्रकार ढेहर का बालाजी-ग्वालियर एक्सप्रेस, गुरुवार शाम 7 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन से रवाना होते हुए जयपुर जं., गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मण्डावर, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर जं. व मुरैना स्टेशन पर ठहराव करते हुए शाम 4 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। जबकि, शुक्रवार सुबह 8.30 पर ग्वालियर से स्पेशल ट्रेन की वापिसी होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now