दोनों बच्चे कुम्हेर अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की गंभीर हालत होने पर भरतपुर आरबीएम अस्पताल के लिए किया रेफर
कुम्हेर। कस्बे के गुदड़ी मोहल्ला के भारतीय आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो छात्र विद्यालय की लापरवाही के चलते विद्युत करंट लग जाने से झुलस जाने पर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। भारतीय आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं पहली मंजिल एवं दूसरी मंजिल पर कक्षा संचालित है। दूसरी मंजिल पर संचालित कक्षा नवी, दसवीं के छात्र दोपहर लंच टाइम मे कक्षा दसवीं का छात्र गुदड़ी मोहल्ला निवासी दिवाकर पुत्र सुकन जाति जाट उम्र 15 एवं उसका दोस्त नवमी कक्षा का छात्र छप्पर मोहल्ला निवासी बादल पुत्र परसोत्तम उम्र 14 साल दूसरी मंजिल पर बने हुए बाथरूम मैं टॉयलेट करने के लिए गये हुए थे। दूसरी मंजिल पर बने हुए बाथरूम में एक खिड़की बनी हुई थी। जिस पर विद्यालय की लापरवाही के चलते हुए उसमें जंगला नहीं लगा हुआ था । उस खिड़की के बगल से 11000 वोल्टेज के तार गुजर रहे थे। खिड़की पर जंगला नहीं होने के चलते छात्र दिवाकर का हाथ 11000 वोल्टेज की लाइन से टच हो गया। दिवाकर को विद्युत करंट ने पकड़ लिया तब उसका दोस्त बादल ने पहले अपने दोस्त दिवाकर को ईंट से छुड़ाने का प्रयास किया परंतु ईट से नहीं छूटा तो हिम्मत दिखा कर उसने बादल को पकड़ कर खींचा जिससे दोनों में करंट दौड़ गया और लाइट से अलग हो गए । लाइट के करंट लग जाने से दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों छात्र को लाइट से पकड़ने की सूचना विद्यालय स्टाफ एवं परिजनों को लगी तब विद्यालय स्टाफ और छात्रों के परिवारजन उन्हें कुम्हेर अस्पताल लेकर आये। अस्पताल में दिवाकर की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया।
पूर्व में भी एक छात्र को लग चुका है इसी बाथरूम की खिड़की मे जंगला नहीं होने से विद्युत लाइन से करंट – कस्बे के लोगों ने बताया कि पूर्व में भी बाथरूम की खिड़की में जंगला नहीं होने के कारण पूर्व में एक छात्र को करंट लग चुका है। विद्यालय की लापरवाही के चलते बाथरूम की खिड़की में जंगला नहीं लगाया गया परंतु अब दोबारा हादसा हो जाने पर अनंन फनन में विद्यालय संचालक ने खिड़की पर ईट लगाकर उस खिड़की को बंद कर दिया गया है।
दो छात्रों को करंट लग जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ,विद्युत विभाग एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे- भारतीय आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो लड़कों को करंट लग जाने की सूचना मिलने पर मौके पर कुम्हेर थाना पुलिस एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि विद्यालय को नोटिस जारी कर रिकॉर्ड को तलब किया गया है।