प्रयागराज। एसओजी यमुनानागर जोन व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर 02 अभियुक्त 1.जितेन्द्र राजपूत पुत्र दयाराम राजपूत नि0 गल्ला गोदाम के पास ग्राम कमासिन पोस्ट कमासिन थाना कमासिन जनपद बांदा व 2.दीपक रैदास पुत्र सुखराम रैदास निवासी बालाजी नगर कमासिन थाना कमासिन जनपद बांदा को पावर हाउस के सामने ग्राम शिवराजपुर थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया।कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 DI रंग लाल (बिना नंबर प्लेट का) बरामद किया गया ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।पूछताछ पर अभियुक्तों उपरोक्त द्वारा बताया गया कि इस ट्रैक्टर को हम लोगों ने मिलकर 12 मई 2025 को ग्राम कमासिन जनपद बांदा में एक घर के बाहर से चोरी किया था। हम दोनों लोग बेंचने प्रयागराज जा रहे थे कि पकड़ लिए गए।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।