बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान के तहत बौली थाना प्रभारी राधा रमन गुप्ता के सुपरविजन में उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध बजरी खनन व परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस दल एवं वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एमएमडीआर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार चालकों की तलाश शुरू कर दी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।