गंभीर हालत में एक युवक को भरतपुर किया रेफर
दोनों युवक बाइक पर थे सवार
नदबई|नदबई क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से नदबई के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर घायल को भरतपुर रेफर कर दिया गया।
पहला हादसा पिपरऊ सड़क मार्ग पर हुआ, जहां गांव बरौलीरान निवासी संजय (30) बाइक से गांव जा रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संजय सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने संजय को सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देख तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस कर्मी रामकुमार चौधरी और ईएमटी पवन चौधरी मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए राजकीय जिला अस्पताल नदबई लेकर आए। नर्सिंग स्टाफ के अनुसार, संजय के पैर में गंभीर चोट आई है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं दूसरा हादसा कासगंज निवासी अनिल पुत्र दीनदयाल के साथ घटित हुआ, जो बाइक से नदबई की ओर आ रहा था। रास्ते में अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और अनिल सड़क पर गिर पड़ा। घटना में अनिल को हाथों में गंभीर चोटें आईं। उसे भी तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए नदबई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया।