सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत, एक घायल घायल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर


हमीरपुरा में एक ही परिवार से दो युवकों की मौत होने से दोनों भाईयों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार,

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लगाने से हुई दुर्घटना

उनियारा। उनियारा उपखंड क्षेत्र में एनएच 116 टोंक सवाई माधोपुर गलवा पुलिया के पास ट्रेक्टर मोटरसाइकिल की टक्कर से सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल युवक को टोक के सआदत हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। तीनों युवक बाइक से अलीगढ़ की और सरसों की तूड़ी भरने जा रहे थे उनियारा थाने के एएसआई रतन लाल मीना ने बताया कि नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के हमीरपुरा निवासी नरेंद्र सैनी, विष्णु सैनी और सुमन बाइक पर सवार होकर सुबह अलीगढ़ की ओर जार हे थे। जैसे ही वे उनियारा बाईपास पर पहुंचे तो उनके आगे दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने अचानक ब्रेक लगा लिया दिया। इससे इनकी बाइक ट्रॉली से जा टकराई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को 108 से टोंक भिजवाया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर में ही नरेंद्र सैनी और विष्णु सैनी की मौत हो गई। तीसरे युवक सुमन की हालत गंभीर है,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। एएसआई रतन लाल मीणा ने बताया कि उन्हें सुबह सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,जहां ट्रैक्टर और बाइक दोनों क्षतिग्र्रस्त अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर में भारी मात्रा में पाइप रखे हुए थे और चालक द्रारा अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रही बाइक ट्रैक्टर में जा घुसी।घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। जानकारी अनुसार हमीरपुरा में एक ही परिवार से दो युवकों की मौत होने से दोनों भाईयों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, मृतक नरेंद्र माली और विष्णु माली का एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार,और अंतिम संस्कार के समय सभी की आंखें हुई नम, एक ही परिवार से होने के चलते हुए एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार परिवारजनों और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से उचित मुआवजे और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now