सिविल डिफेंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए ठगने के फरार आरोपी को उच्चैन पुसिस ने किया गिरफ्तार


भरतपुर-जिले की उच्चैन थाना पुलिस द्वारा सिविल डिफेन्स में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 11 लाख रूपये ठगने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उच्चैनन थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गत 20 जून को पीड़ित तेजभान पुत्र सुजानसिंह जाति गुर्जर निवासी उच्चैन द्वारा गांव रावत भाजरा थाना बानसूर जिला कोटपुतली जिला अलवर निवासी रामफल पुत्र हरीराम उम्र 26 साल जाति गुर्जर व 3-4 जनों पर पीड़ित व उसके भाई राहुल को सिविल डिफेन्स में मैस, बैटर व कम्प्यूटर क्र्लक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर दोनों से 11 लाख रूपये की धोखाधडी करने के नदबई पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में फरार आरोपी रामफल पुत्र हरीराम उम्र 26 साल जाति गुर्जर निवासी रावत भाजरा थाना बानसूर जिला कोटपुतली जिला अलवर को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।


यह भी पढ़ें :  अंसारी समाज सेवा संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 80 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now