यूआईटी सेक्रेटरी उदयपुर सावंत द्वारा त्रिमेंस समाज उदयपुर के प्रतिनिधियों को जमीन आवंटन का पत्र सौंपा
बांसवाड़ा: अरूण जोशी, श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज उदयपुर संभाग कार्यकारिणी के अथक अथक प्रयासों से जिसमे अध्यक्ष टी आर जोशी,संयोजक भूपेंद्र पण्ड्या, लक्ष्मीनारायण पण्ड्या,पवन अमरावत, विनोद पांडे सनराइज हॉस्पिटल उदयपुर, किरीट,किशोर धम्बोला गणेश त्रिवेदी पादरा,दीपक कराड़ा, लीलाधर,महेश नवागांव, द्वारिका प्रसाद पांचवड़ा, जगदीश त्रिवेदी उदयपुर, अशोक जी,एवं समस्त समाज जनों,कार्यकारिणी, कोर ग्रुप व सभी के भगीरथ प्रयासों से आज का दिवस हमारे समाज के लिए उपलब्धि पूर्ण एवं यादगार पलो वाला ऐतिहासिक दिवस रहेगा जिसमे पीढ़ियों तक, अनन्त काल तक हमे याद किया जाएगा। अनिल पण्ड्या आँजना ने बताया की उक्त ज़मीन आवंटन हेतु समाज जन विगत 8 वर्षों से प्रयासरत थे। आज यूआईटी सेक्रेटरी सावंत साब उदयपुर द्वारा त्रिमेंस समाज प्रतिनिधियों को उदयपुर जमीन आवंटन का पत्र सौंपा गया। उदयपुर संभाग पदाधिकारियों द्वारा चयनित अपेक्षित जमीन सेक्टर 14,सुवालका भवन से लगती हुई लगभग 1 बीघा त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज को प्राप्त हुई।आज के इस शुभ अवसर पर हम सभी समाजजन बहुत बहुत आनन्दित, गौरवान्वित अनुभव कर रहे है। उदयपुर संभाग के प्रत्येक समाज जन को कोटि कोटि बधाइयां, शुभ मंगल कामनाये। प्रत्यक्ष रूप से आवंटन में अपना 100 प्रतिशत योगदान देने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया,केबिनेट मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश खोड़निया का सम्पूर्ण समाज की ओर से हार्दिक अभिनंदन आभार,धन्यवाद ज्ञापित करते है। ये जानकारी अनिल पंड्या ने दी।