यूनानी बेहतर ईलाज की पद्धति-डॉ. गर्ग

Support us By Sharing

भरतपुर में राजस्थान का पहला एवं देश का दूसरा हिजामा थैरेपी केन्द्र हुआ शुरु
यूनानी बेहतर ईलाज की पद्धति-डॉ. गर्ग

भरतपुर 16 सितम्बर। यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा भरतपुर में राज्य का प्रथम एवं देश का दूसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रेजीमेंटल हिजामा थैरेपी केन्द्र जनाना चिकित्सालय परिसर में प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ तकनीकी षिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फीता काटकर किया। इस केन्द्र में दो दिवसीय हिजामा थैरेपी चिकित्सा षिविर भी लगाया गया है। जिसमें कई लाईलाज बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की।
शुभारंभ के अवसर पर डॉ. गर्ग ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति कई रोगों में काफी कारगर सिद्ध हुई है। इसमें दवाईयों का कम उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि भरतपुर में खोले गये इस केन्द्र के लिये 15 करोड रुपये स्वीकृत किये गये हैं तथा भवन निर्माण के लिए एक एकड भूमि भी आवंटित कर दी गई है। अभी यह सेंटर जनाना चिकित्सालय परिसर में संचालित है। भवन निर्माण के बाद इस केन्द्र की सेवाओं का अधिकतम उपयोग मिलना प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति को किसी मजहब से नहीं जोडें बल्कि इसकी उपयोगिता पर ध्यान दें।
डॉ. गर्ग ने भरतपुर के विकास के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर जिले के विकास लिये जो बजट उपलब्ध कराया था। उसमें से भरतपुर विधान सभा का 35 प्रतिषत हिस्सा था। इसी कारण भरतपुर में विकास के रिकॉर्ड कार्य हुये। उन्होंने बताया कि शहर में 25 करोड की लागत से सौन्दर्यकरण के कार्य कराये जा रहे हैं और जल भराव की समस्या के निराकरण के लिये भरतपुर डेªनेज परियोजना का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कच्चे परकोटे पर रहने वाले लोगों को घर-घर जाकर पट्टा देने का अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करीब 85 प्रतिषत सडक निर्माण के कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष भी शीघ्र पूरे करा दिये जायेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।
इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा विभाग के निदेषक फैय्याज अहमद, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल, आयुर्वेद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीना खण्डेलवाल, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी, सेंटर प्रभारी डॉ. शमसुल हसन तारिक, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, पार्षद बृजेन्द्र चीमा, मुकेष जाटव, शैलेष पाराशर, रमेश धावई, योगेन्द्र डागुर, सलीम, महेश कैन, मुस्ताक अहमद, हौम्योपैथी की उपनिदेषक डॉ. वत्सना खटाना सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *