मछली पकड़ने गए चाचा भतीजे की बनास नदी में डूबने से मौत‌


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत मलारना स्टेशन निवासी चाचा व भतीजे शनिवार को मछलियां पकड़ने बिलोली के पास बह रही बनास नदी में गए थे जहां दोनों की किसी कारणवस बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलीम खान उम्र 47 वर्ष व उसका भतीजा अयान खान उम्र 13 वर्ष दोनों चाचा भतीजे निवासी मलारना स्टेशन शनिवार को बिलोली के पास बह रही बनास नदी में मछलियां पकड़ने गए थे जब वह दोनों देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की फिर रविवार को परिजन तलाश करते हुए बिलोली के पास बनास नदी पहुंचे तो देखा की साइकिल व दोनों के कपड़े पड़े हुए मिले‌ इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी‌। सूचना पाकर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीणा मय मलारना डूंगर पुलिस थाने बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कराकर करीब 2 घंटे के बाद दोनों के शव बाहर निकल गए एवं मलारना स्टेशन चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now