अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, चालक की मौत
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत कोटा- लालसोट मेगा हाईवे पर शनिवार को सुबह एक सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली नीम के पेड़ से टकरा गई जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली बनास नदी से बजरी भरकर लालसोट की ओर जा रही थी इसी दौरान कोटा- लालसोट मेगा हाईवे सड़क मार्ग टोंड गांव के पास अचानक ट्रैक्टर चालक को नींद लग गई जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक नीम के पेड़ से जा टकराया टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली नीम के पेड़ को तोड़ते हुए ट्रैक्टर दो भागों में विभाजित हो गया।
इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अजीत मीणा निवासी धनबाद जिला दौसा उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत होगई। सूचना पाकर मलारना चौड चौकी इंचार्ज रमेश चंद व मलारना डूंगर थाना पुलिस के एएसआई प्रहलाद मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर में फंसे मृतक चालक के शव को बाहर निकाल कर सवाई माधोपुर चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया एवं पुलिस की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को हटाकर यातायात सुचारु किया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।