सांसद, स्थानीय व आसींद विधायक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, महापौर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
भीलवाड़ा|उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन से जुड़े शेष कार्यों, डीपीआर निर्माण, टेंडर इत्यादि समस्त प्रोसेस पूरा कर जल्द कार्य पूरा कराए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर गंभीर है। बजट घोषणा से जुड़े समस्त कार्यों को जल्द पूरा कर जिलेवासियों को इसका लाभ देना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बजट घोषणाओ व फ्लैगशिप योजना के संबंध में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे ।
उपमुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने सत्र 2025-26 बजट घोषणाओ की समीक्षा करते हुए जिले में पशुपालन, कोऑपरेटिव, विद्युत विभाग, इंडस्ट्री, नगरीय विकास, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्त बजट घोषणाओं की बारीकी से समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि भूमि आवंटन से जुड़े शेष घोषणाओं की त्वरित रूप से आवंटन की कार्रवाई करें एवं जिन घोषणाओं का भूमि आवंटन कार्य पूरा हो चुका है उनकी डीपीआर निर्माण, टेंडर इत्यादि प्रक्रिया जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें जिससे कि जिलेवासियों को बजट घोषणाओं का लाभ मिल सके।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र की घोषणाओं से जुड़े सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए बजट घोषणाओं व विकास कार्यों को पूरा करे व इनके संबंध में सामने आ रही कमियों व समस्याओं को प्रशासन व सरकार के स्तर पर संज्ञान में लेकर आए जिससे कि इन कमियों को पूर्ण कर जल्द से जल्द बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की जा सके।
उप मुख्यमंत्री ने फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रत्येक फ्लैगशिप व जनकल्याणकरी योजनाओं से पात्र आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें।
बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी व आसींद विधायक जब्बर सिंह, महापौर राकेश पाठक ने बजट घोषणाओं व विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति के बारे में स्वयं के विचार व्यक्त किये।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया कि साप्ताहिक स्तर पर बैठक आयोजित कर बजट घोषणाओ व फ्लैगशिप कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। ज्यादातर घोषणाओं का भूमि आवंटन कार्य पूरा किया जा चुका है।
यह रहे मौजूद
बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, डीएफओ गौरव गर्ग, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
सर्किट हाउस में पुलिस दल दिया गार्ड ऑफ ऑनर, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
बैठक से पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री को पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने स्वागत सम्मान किया।