प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को ग्राम गाढ़ा कटरा के पंचायत भवन में भूजल सप्ताह का आयोजन ग्रामीण विकास समिति प्रयागराज द्वारा किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति उपस्थित रहे साथ ही नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिए। इस समारोह में ग्राम प्रधान कामता सिंह सचिव राजेंद्र मौर्य, सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद त्रिपाठी एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र प्रताप सिंह पत्रकार ने जल संरक्षण के विषय में जनता को जागरूक किया एवं पानी के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए ग्रामीणों को उत्प्रेरित किया। इस आयोजन में ग्रामीण विकास समिति के सचिव शिवभूषण पांडे ने बताया की बेनीपुर, गाढ़ा कटरा में नाबार्ड समर्थित जलछाजन प्रोग्राम चल रहा है जो अगले 4 सालों तक चलेगा और अभी तक जो जो कार्य किए गए उनके विषय में प्रकाश डाला, जैसे बारिश के पानी को रोकने के लिए मेडबंदी का कार्य, चेक डैम, वृक्षारोपण आजीविका संवर्धन के लिए 33 बकरियों का वितरण, ई रिक्शा का वितरण, सिलाई सेंटर लखनपुर गांव में चलाया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि जो उपलब्ध वाटर है उसका मात्र तीन प्रतिशत पीने योग्य है बाकी अनुपयुक्त है सबसे उपयुक्त पानी बारिश का है जिसको सभी किसानों को बारिश के पानी को रोकना चाहिए और भविष्य में पानी की जो समस्या है उससे निजात पाने के लिए सोख्ता का अपने घरों के पास बनवाना चाहिए। नाबार्ड के डीएम ने बताया की कोई भी योजना तब तक सफल नहीं होती जब तक ग्रामीण लोग अपनत्व की भावना से योजना के साथ जुड़ाव नहीं रखते,इसलिए सभी ग्रामीणों को चाहिए कि सरकारी योजना हो या गैर सरकारी अपना समझकर पेड़ पौधे लगाना चाहिए एवं योजना में भाग लेना चाहिए तभी योजना को साकार किया जा सकता है। अंत में मुख्य अतिथि विधायक वाचस्पति ने बताया कि हम ग्रामीण जनता के साथ हैं और जो भी जल एवं भूमि संरक्षण के कार्य नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे हैं वह अति सराहनीय हैं और भविष्य में अन्य गांव में भी इस तरह की योजनाएं नाबार्ड को चलानी चाहिए क्योंकि शंकरगढ़ क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या है।गर्मी के दिनों में यहां पीने के पानी के लिए टैंकरों से पानी सरकार द्वारा भेजा जाता है। अतः जल छाजन की जो योजना नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही है यदि अन्य गांव में भी चले तो भूजल स्तर का इस इस क्षेत्र में सुधार आएगा।अंत में मूलचंद यादव एवं राम जी तिवारी अध्यक्ष जालछाजन क्षेत्र एवं सौरव सिंह ने धन्यवाद सभी अधिकारियों का किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।