किसान महोत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया संवाद
भरतपुर-प्रदेश के राज्य स्तरीय लम्पी स्थिन डिजिज आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम का जीईसीसी सीतापुरा जयपुर में आयोजित हुआ।जिसमें 41 हजार पशुपालकों को 175 करोड़ 72 लाख रुपए की धनराशि का वितरण पशुपालकों के खाते में सीधा स्थानांतरित किया गया।
इस दौरान डीग मुख्यालय पर बस स्टैंड स्थित के.एल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधे जुड़ते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पशुपालन विभाग उपनिर्देश भावना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डीग क्षेत्र में 479 पशुपालकों के 491 गोवंश जिनकी दुधारू लंपी स्किन डिजीज से मृत्यु हुई थी उसके लिए 40 हजार रुपए प्रति गाय कुल राशि 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार की धनराशि को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर वर्चुअल संवाद करते हुए पशुपालकों के खाते में भेजी गई। तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पशुपालकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद भी किया।
इस अवसर पर विशेष अधिकारी शरद मेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कमल राम मीणा, एसडीएम रवि कुमार गोयल, संयुक्त निर्देशक पशुपालन विभाग डॉ नागेश चौधरी, सहित कामां, पहाड़ी, नगर, कुम्हेर के उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार एवं समस्त पशुपालन विभाग के अधीनस्थ अधिकारी मौजूद थे।
P. D. Sharma