कुशलगढ़| मंगल मिलाप के अंतर्गत हर मंगलवार शाम 7 बजे अलग अलग मंदिरों पर हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है।आज पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया।हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है और इस दिन बजरंगबली की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। सही नियमों का पालन करके हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करना बेहद लाभकारी माना जाता है। पुरुष और महिलाएं दोनों हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। हनुमान चालीसा को जल्दी फल देने वाला माना जाता है और इसका पाठ रोज करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चालक कैलाश राव,धर्म रक्षा में सबसे आगे रहने वाले विप्र फाउंडेशन संरक्षक हरेंद्र पाठक, विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,महिला मंडल के ज्योत्सना पंड्या ,ऊषा प्रजापत,चंचल त्रिवेदी,अंबिका पाठक,हेमलता पंड्या, हेमलता टेलर,पार्षद दिनेश परिहार कमलेश टेलर,प्रवीण त्रिवेदी,हसमुख जोशी, अमित सिंह चौहान,मुकेश नीमा,कैलाश पंड्या,विपिन भट्ट, मनीष नीमा, देवू भाई टेलर,अजय निगम जयेश पंड्या, कैलाश लक्ष्कार संजय सिंह चौहान आदि कई भक्त जन उपस्थित रहे।