कुशलगढ़| मंगल मिलाप के अंतर्गत हर मंगलवार शाम 7 बजे अलग अलग मंदिर ओर घरों में हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है।आज तिलोत्तमा पंड्या (विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष) अरुण जोशी (पत्रकार) के जलाराम कॉलोनी गली नंबर दो में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस अवसर पर पंडित हेमेंद्र पंड्या ने कहा कि हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है और इस दिन बजरंगबली की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। सही नियमों का पालन करके हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करना बेहद लाभकारी माना जाता है। पुरुष और महिलाएं दोनों हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। हनुमान चालीसा को जल्दी फल देने वाला माना जाता है और इसका पाठ रोज करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस दौरान धर्म रक्षा में सबसे आगे रहने वाले हेमेंद्र पंड्या,अखंड सनातन मंडल अध्यक्ष विजयपाल सिंह जाधव, कमलेश टेलर, दिग्पालसिंह राठौड़, देवू भाई टेलर, प्रवीण त्रिवेदी, हर्षवर्धन पंड्या, सुनील शर्मा (पत्रकार) अरुण जोशी (पत्रकार) जलाराम कॉलोनी महिला मंडल से दिव्या पंड्या तिलोत्तमा पंड्या पूर्व पार्षद पायल पंड्या,ममता शर्मा, हेमलता पंड्या,पप्पी बेन,सीमा निगम, मीनाकुवर सिद्धि कुंवर,किरण कुमावत,नीता, मोनिका,राधा प्रजापत, कीर्ति राव,सविता गरासिया,शीला सेन,मेघना जोशी,फ्रेया त्रिवेदी अनन्या पंड्या ओर महिला शक्ति आदि कई भक्त जन उपस्थित रहे।