मिशन शक्ति फेस 4 के तहत शंकरगढ़ पुलिस ने दशहरा मेले में महिलाओं को किया जागरूक
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के तीन दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले के आयोजन राम भवन चौराहे पर मिशन शक्ति फेज -4 के तहत पिंक बूथ बनाकर एन्टी रोमियो टीम के द्वारा कार्यक्रम चला कर मेले में आने जाने वाली सभी महिलाओं, बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित सभी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया गया।नारी सुरक्षा एवं सम्मान, गुड टच बैड टच, साइबर फ्राड व महिला संबंधी अधिकार के संबंध में जागरूक किया गया तथा पुलिस हेल्प लाइन नंबर, चाइल्ड केयर नंबर, साइबर हेल्प लाइन नंबर व अन्य आपातकालीन नंबर जैसे 102, 108, 112, 181, 1076, 1090, 1098 से अवगत कराते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। मेले में आने जाने वाली महिलाओं, बालिकाओं को बताया गया कि कहीं पर भी आपको परेशानी हो तो पुलिस आपकी हर सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है ।किसी चौराहे पर किसी दुकान पर या रास्ते में आते-जाते समय अगर कोई मनचला कमेंट करें तो तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें ।पुलिस ऐसे मनचले लोगों पर तुरंत कार्रवाई करेगी और आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।


2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।